यह ख़बर 08 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

म्यूचुअल फंड ने अगस्त में शेयरों में किया 1,600 करोड़ रुपये का निवेश

खास बातें

  • घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अगस्त में 1,600 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि इससे पिछले दो माह में उसने शेयर बाजार से 2,400 करोड़ रुपये की निकासी की थी।
नई दिल्ली:

घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अगस्त में 1,600 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि इससे पिछले दो माह में उसने शेयर बाजार से 2,400 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

बाजार नियामक सेबी में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोषों ने अगस्त के दौरान शेयर बाजार में 1,607 करोड़ रुपये का निवेश किया, खरीदे जबकि जुलाई में 2,169 करोड़ रुपये और जून में 269 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस ताजा निवेश के बाद म्यूचुअल फंड कंपनियों ने इस साल की शुरुआत से अब तक 6,420 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।