यह ख़बर 01 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मर्सिडीज बेंज की मार्च बिक्री में 89.32 फीसद बढ़ोतरी

खास बातें

  • कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मार्च 2011 में कुल 833 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 89.32 फीसद अधिक हैं।
New Delhi:

कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मार्च 2011 में कुल 833 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 89.32 फीसद अधिक हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले माह के इसी माह में कंपनी ने 440 कारें बेची थीं। मार्च माह में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 66.54 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2,135 वाहन पहुंच गयी, जबकि इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,282 वाहन बेचे थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी पीटर टी होनेग ने कहा कि हमारी बिक्री कंपनी के प्रति ग्राहकों के विश्वास को दर्शाती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com