मॉरीशस के वित्तीय सेवा कमीशन ने कहा, अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने नहीं किया कोई कानून का उल्लंघन

कमीशन के सीईओ धानीश्वरनाथ विकाश ठाकूर ने बिजनेस स्टैण्डर्ड से कहा कि आरंभिक पड़ताल में मॉरीशस में अडाणी ग्रुप से जुड़ी सभी एन्टीटीज में अभी तक जो भी जानकारी दी गई है, उसमें हमें किसी भी प्रकार से हमारे नियमों का उल्लंघन नहीं मिला है. 

मॉरीशस के वित्तीय सेवा कमीशन ने कहा, अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने नहीं किया कोई कानून का उल्लंघन

अडाणी ग्रुप पर मॉरीशस के कमीशन का बयान.

नई दिल्ली:

अडाणी ग्रुप से जुड़े 38 ग्लोबल कंपनीज और 11 फंड में फाइनेंशियल सर्विस कमीशन (वित्तीय सेवा कमीशन) ने माना है कि उसे किसी भी नियम कानून का उल्लंघन नहीं मिला है. यह कमीशन मॉरीशस का है जिसका दर्जा मॉरीशस में सेबी के समान है. कमीशन के सीईओ धानीश्वरनाथ विकास ठाकूर ने बिजनेस स्टैण्डर्ड से कहा कि आरंभिक पड़ताल में मॉरीशस में अडाणी ग्रुप से जुड़ी सभी एन्टीटीज में अभी तक जो भी जानकारी दी गई है, उसमें हमें किसी भी प्रकार से हमारे नियमों का उल्लंघन नहीं मिला है. 

ठाकूर ने कहा कि यह उनकी आंतरिक रिपोर्ट है जिसे सेबी के साथ साझा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सेबी कई बार समय समय पर कोई खास जानकारी मांगती रहती है और हम उन्हें रिपोर्ट सब्मिट कर दते हैं. यह अलग चैनल है और यह चलता रहता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि शॉर्ट सेलिंग फर्म हिडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों को बाजार मूल्य में 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. रिसर्च फर्म ने आरोप लगाया है कि अडाणी ग्रुप ने विदेशों में कई शेल कंपनियां बनाई हैं. इनमें मॉरीशस भी एक देश है.