मारुति का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

मारुति का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर

कंपनी ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका प्रदर्शन महामारी के कारण प्रभावित हुआ था

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. एमएसआई ने बुधवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री बढ़कर 26,512 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,776 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका प्रदर्शन महामारी के कारण प्रभावित हुआ था. ऐसे में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही से समान आधार पर नहीं हो सकती. मारुति ने जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहनों की बिक्री की. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,53,614 वाहन बेचे थे. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,98,494 इकाई की रही. इस दौरान कंपनी ने 69,437 वाहनों का निर्यात किया. मारुति सुजुकी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 440 करोड़ रुपये था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी की शुद्ध आय भी अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 25,286 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,799 करोड़ रुपये थी.मारुति ने बताया कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण 2022-23 की पहली तिमाही में करीब 51,000 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान हुआ. कंपनी के पास जून तिमाही के अंत तक 2,80,000 इकाइयों की बुकिंग का ऑर्डर लंबित है.इस बीच, मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई में 1.62 प्रतिशत चढ़कर 8,660.05 रुपये पर बंद हुआ.