खास बातें
- मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। दरअसल, मारुति स्विफ्ट नया वर्जन अगस्त में लाने वाली है।
New Delhi: मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। दरअसल, मारुति स्विफ्ट नया वर्जन अगस्त में लाने वाली है। स्विफ्ट मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल है। स्विफ्ट लॉन्च होने के बाद से ये पहली बार है जब कंपनी इस मॉडल को अपग्रेड कर रही है। नई स्विफ्ट का उत्पादन कंपनी के मानेसर के प्लांट से होगा। सूत्रों के मुताबिक नई स्विफ्ट की कीमत पहले से अधिक होगी। स्विफ्ट मई 2005 में लॉन्च की गई थी और मारुति अब तक 6 लाख से ज्यादा कार बेच चुकी है।