जनवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जनवरी, 2015 के दौरान 13.9 प्रतिशत बढ़कर 1,16,606 वाहनों की रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,02,416 वाहनों की थी।

मारुति ने कहा कि बीते माह के दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 1,05,559 वाहनों की रही, जो जनवरी, 2014 में 96,569 वाहनों की थी।

कंपनी ने कहा कि ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 7.3 प्रतिशत घटकर 35,750 इकाई रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 38,565 इकाई थी। मारुति ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 45,881 इकाई रही, जो पिछले साल जनवरी में 42,669 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टुअर की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 1,378 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2014 में 1,036 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसका निर्यात 88.9 प्रतिशत बढ़कर 11,047 इकाई रहा, जो पिछले साल जनवरी में 5,847 इकाई था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com