मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को अगले साल 'ऑटो गियर शिफ्ट' वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है.
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 यूनिट्स वाहनों की थोक बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत कम है. कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी है. अपने बयान में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा है कि एक साल पहले यानी दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह बीते महीने उसकी थोक बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है.
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन (Maruti Suzuki car sales) बेचे थे, जो एक साल पहले के समान महीने में बेचे गए 1,26,031 यूनिट वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.
इन वाहनों की बिक्री में आई गिरावट
कंपनी द्वारा बेचे गए कुल वाहनों में दिसंबर 2022 के दौरान एस-प्रेसो (S-Presso) और ऑल्टो (Alto) जैसी छोटी कारों की बिक्री सिर्फ 9,765 यूनिट रही है. इसी तरह बलेनो (Baleno), वैगनआर (Wagon-R), डिजायर (Dzire), इग्निस (Ignis) और स्विफ्ट (Swift) जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी घटकर 57,502 यूनिट हो गई.
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज
हालांकि, ब्रेजा (Brezza), एर्टिगा (Ertiga), एस-क्रॉस (S-Cross), एक्सएल-6 (XL6) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी है. इन वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 26,982 वाहनों की तुलना में बढ़कर 33,008 यूनिट हो गई है.
कंपनी ने बयान में कहा, कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी के चलते वाहनों के उत्पादन पर थोड़ा असर पड़ा है. जबकि कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं.
ऑटो गियर शिफ्ट' वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को अगले साल 'ऑटो गियर शिफ्ट' वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. कंपनी ने 2013-14 में पहली बार अपनी हैचबैक कार मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) में 'ऑटो गियर शिफ्ट' (AGS) टेक्नेलॉजी पेश की थी, जो ड्राइवरों को क्लच का इस्तेमाल करके मैन्युअल तरीके से गियर बदलने से राहत देती है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अब तक ऐसे वाहनों की कुल 7.74 लाख यूनिट्स की बिक्री की है.