Maruti Suzuki की थोक बिक्री अप्रैल में 7% बढ़ी, कॉम्पैक्ट कारों की जमकर हुई बिक्री

Maruti Suzuki India Auto Sales April 2023: मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 यूनिट हो गई. 

Maruti Suzuki की थोक बिक्री अप्रैल में 7% बढ़ी, कॉम्पैक्ट कारों की जमकर हुई बिक्री

Maruti Suzuki के कॉम्पैक्ट सेगमेंटस्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

नई दिल्ली:

Maruti Suzuki India Auto Sales April 2023:  देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 यूनिट रही. मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (MSI) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 यूनिट भेजीं. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 यूनिट हो गई.

कंपनी के अनुसार, एक तरह जहां उसके कॉम्पैक्ट सेगमेंट के कारों की ताबड़तोड़ बिक्री हुई है. तो वहीं, छोटी कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है.

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 यूनिट रह गई. हालांकि, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 यूनिट हो गई. इस सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

इसके अलावा यूटिलिटी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री भी खूब हुई है. एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 36,754 यूनिट हो गई. हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 यूनिट की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 यूनिट रह गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com