खास बातें
- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 20.30 प्रतिशत बढ़कर 96,597 कारों की रही।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 20.30 प्रतिशत बढ़कर 96,597 कारों की रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते साल की इसी अवधि में उसने 80,298 कारों की बिक्री की थी।
बीते माह, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 19.30 प्रतिशत बढ़कर 83,531 कारों की रही। वहीं निर्यात 27.13 प्रतिशत बढ़कर 13,066 कारों का रहा। कंपनी ने बीते साल जून में 10,278 कारों का निर्यात किया था।