यह ख़बर 02 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मारुति की बिक्री दिसम्बर में 7 फीसदी घटी

खास बातें

  • कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार सातवें माह दिसम्बर में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली:

कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार सातवें माह दिसम्बर में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कम्पनी ने दिसम्बर 2011 में 92,161 कारें बेची, जबकि पिछले साल के समान महीने में कम्पनी ने 99,225 कारें बेची थीं।
कम्पनी ने शेयर बाजार को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में कम्पनी ने देश में 77,475 कारें बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.4 फीसदी कम है। कम्पनी ने पिछले साल इसी अवधि में देश में 89,469 कारें बेची थीं।
निर्यात में इसी अवधि में 50.5 फीसदी वृद्धि रही। कम्पनी ने आलोच्य अवधि में 14,686 कारों का निर्यात किया। पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 9,756 कारों का निर्यात किया था। मारुति 800, अल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर वाली छोटी कारों की श्रेणी में दिसम्बर में बिक्री में 15.6 फीसदी गिरावट रही। स्विफ्ट, एस्टीलो और रिट्ज वाली कम्पैक्ट श्रेणी में इसी महीने बिक्री में 0.5 फीसदी तेजी रही।
कम्पनी की सुपर कम्पैक्ट कार डिजायर की बिक्री में इसी अवधि में 8.6 फीसदी वृद्धि हुई। कम्पनी ने आलोच्य अवधि में इस मॉडल की 9,189 कारें बेचीं। मध्य श्रेणी की कार एसएक्स4 की बिक्री में इसी अवधि में 10.8 फीसदी वृद्धि रही। आलोच्य अवधि में 843 एसएक्स4 कारें बिकीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com