आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा व छह अन्य बैंकों ने भी उधारी दर घटाई

आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा व छह अन्य बैंकों ने भी उधारी दर घटाई

मुंबई:

आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, यस बैंक एसबीबीजे सहित आठ बैंकों ने अपनी मानक उधारी दर में गुरुवार को 0.35 प्रतिशत तक कटौती की। बैंकों के इस कदम से उनके ग्राहकों के लिए आवास व वाहन ऋण सस्ता हो जाएगा।

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर आज 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। इससे बैंक के आवास एव वाहन ऋण सस्ते हो जाएंगे।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दर 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी। इससे पहले, बैंक की बेंचमार्क उधारी दर 9.70 थी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी आधार दर को 9.75 प्रतिशत से घटाकर 9.50 प्रतिशत कर दिया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि यह कटौती 5 अक्तूबर, 2015 से लागू होगी। इसी तरह यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि उसने अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 10.50 से 10.25 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 5 अक्तूबर से लागू होंगी। कर्नाटक बैंक ने भी आधार दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।

एसबीआई के सहायक बैंक एसबीबीजे ने अपनी आधार दर 9.95 प्रतिशत से घटाकर 9.70 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसी तरह इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी आधार दर 9.95 प्रतिशत से घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.30 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी। नई आधार दर 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दर घटाई है।