खास बातें
- मारुति के मानेसर प्लांट में आज हड़ताल का छठा दिन है। वहां काम पूरी तरह ठप पड़ गया है।
New Delhi: मारुति के मानेसर प्लांट में आज हड़ताल का छठा दिन है। वहां काम पूरी तरह ठप पड़ गया है। मैनेजमेंट का कहना है कि हड़ताल से उत्पादन पर काफी असर पड़ा है और फिलहाल ये टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा है। कंपनी के मुताबिक प्लांट में सिर्फ 1800 कारें तैयार हो पाईं जबकि आम दिनों में 2800 कारें निकलती हैं। मैनेजमेंट ने हड़ताल और मानेसर प्लांट के अहाते में हिंसा के सिलसिले में 10 कर्मचारियों और पांच ट्रेनी को निकाल दिया था जबकि 10 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए।