यह ख़बर 14 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मारुति के मानेसर प्लांट में उत्पादन पूरी तरह से बंद

खास बातें

  • मानसेर में चल रही हड़ताल को कलपुर्जे बनाने वाली एसपीआईएल के कर्मचारियों का भी समर्थन मिलने से मारुति को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गुड़गांव:

मानसेर प्लांट में चल रही हड़ताल को कलपुर्जे बनाने वाली एसपीआईएल के कर्मचारियों का भी समर्थन मिलने से मारुति सुजुकी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि कंपनी आज और कल दो दिन गुड़गांव का अपना प्लांट बंद रखेगी। सुजुकी की पावरट्रेन इंडिया लिमिटेड में हड़ताल ने प्रोडक्शन की कमर तोड़ दी है। गुड़गांव के प्लांट में आमतौर पर हर रोज 2800 कारें बनती थी लेकिन गुरुवार को केवल 600 कारें ही बनीं। मारुति सुजुकी के प्लांट में हड़ताल का ये आठवां दिन है। दिवाली नजदीक है और त्योहार के इस मौसम में कारों की बिक्री भी खूब होती है। ऐसे समय में ये हड़ताल कंपनी पर बहुत भारी पड़ सकती है।मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में चल रही हड़ताल में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने दखल दिया है। हाई कोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं हाई कोर्ट ने हड़ताल को गैर-कानूनी घोषित करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा है कि प्लांट परिसर को फौरन खाली करें और उसके 100 मीटर के दायरे में हड़ताल न करें। कोर्ट ने पुलिस को कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि हड़ताली कर्मचारी कंपनी के किसी दूसरे कमर्चारी को नुकसान न पहुंचाए। कर्मचारियों की मांग है कि 1000 केजुअल और 44 स्थायी स्टाफ की फिर से बहाली हो।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com