आज 'महाशिवरात्रि' (Mahashivratri) पर बंबई शेयर बाजार, प्रमुख जिंस एवं धातु बाजारों में अवकाश

आज 'महाशिवरात्रि' (Mahashivratri) पर बंबई शेयर बाजार, प्रमुख जिंस एवं धातु बाजारों में अवकाश

आज 'महाशिवरात्रि' पर बंबई शेयर बाजार, प्रमुख जिंस एवं धातु बाजारों में अवकाश

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारों सहित सर्राफा, धातु, तेल-तिलहन, चीनी एवं अन्य थोक जिंस बाजारों में आज ‘महाशिवरात्रि’ के उपलक्ष्य में अवकाश रहा.

गुरुवार को कारोबारी सेशन ग्रीन जोन में बंद हुआ. लगातार छठे सेशन में कारोबार का अंत तेजी पर हुआ. सेंसेक्स 28 अंक उछलकर 28893 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13 अंक तेजी के साथ 8,940 के स्तर पर सिमटा. आईटी और टेलिकॉम शेयरों में आज तेजी देखी गई.

भारती एयटरेल द्वारा गुरुवार सुबह टेलिनोर इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा करने के बाद एयरटेल के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. इसके शेयर 11 फीसदी तेजी के साथ साल भर के सर्वोच्च स्तर पर आ गए.  एयरटेल सभी सात सर्कलों में जहां उसके पास स्पेक्ट्रम है टेलिनोर इंडिया का अधिग्रहण करेगी. हालांकि, इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com