बीते वित्त वर्ष मैक्रोटेक डेवलपर्स ने नई परियोजनाओं के विकास के लिए 12 भूखंडों को जोड़ा

होम लेन पर ब्याज दर (Home loan Interest Rates) बढ़ने के बावजूद बीते वित्त वर्ष में (Macrotech Developers) की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत बढ़कर 12,064 करोड़ रुपये हो गई.

बीते वित्त वर्ष मैक्रोटेक डेवलपर्स ने नई परियोजनाओं के विकास के लिए 12 भूखंडों को जोड़ा

Macrotech Developers ने 11,500 करोड़ रुपये के वार्षिक बिक्री लक्ष्य को भी पार कर लिया है.

नई दिल्ली:

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने नई परियोजनाओं के विकास के लिए बीते वित्त वर्ष (2022-23) में लगभग 20,000 करोड़ रुपये बिक्री राजस्व की संभावना वाले 12 भूखंडों को अपने साथ जोड़ा है. लोढ़ा ब्रांड (Lodha Brand) के अंतर्गत संपत्तियों की बिक्री करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार विस्तार के लिए जमीन का अधिग्रहण करने के साथ लैंड ऑनर्स के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट यानी जेडीए (Joint Development Agreements) भी करती है. इसका मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे बाजार पर ध्यान दे रही है. इसने हाल में बेंगलुरु में भी कारोबार शुरू किया है.

मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ( Abhishek Lodha) ने कहा, “हम जेडीए साझेदारी के लिए विभिन्न लैंड ऑनर्स के लिए पसंदीदा भागीदार बने हुए हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 12 परियोजनाओं के लिए भूखंड जोड़े हैं ,जहां पर 1.40 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र के विकास से 19,800 करोड़ रुपये का ग्रॉस रेवेन्यू मिलने का अनुमान है.”

इस बीच, होम लेन पर ब्याज दर (Home loan Interest Rates) बढ़ने के बावजूद बीते वित्त वर्ष में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत बढ़कर 12,064 करोड़ रुपये हो गई.  इस तरह कंपनी ने 11,500 करोड़ रुपये के वार्षिक बिक्री लक्ष्य को भी पार कर लिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्राहकों से पैसे का कलेक्शन 23 प्रतिशत बढ़कर 10,606 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्त वर्ष में नेट डेब्ट  2,229 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,071 करोड़ रुपये हो गया है.