यह ख़बर 22 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एशियाई कारोबार में तेल का मिला-जुला रुख

खास बातें

  • लीबिया में विद्रोहियों के राजधानी त्रिपोली के कुछ हिस्से पर कब्जे के बीच एशियाई कारोबार में तेल का भाव मिला-जुला रहा।
सिंगापुर:

लीबिया में विद्रोहियों के राजधानी त्रिपोली के कुछ हिस्से पर कब्जे के बीच एशियाई कारोबार में तेल का भाव मिला-जुला रहा। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड का भाव सितंबर डिलीवरी के लिए 82 सेंट्स बढ़कर 83.08 बैरल हो गया। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अक्तूबर डिलीवरी के लिए 1.59 डॉलर घटकर 107.03 अरब डॉलर रही। पुरविन एंड गेट्ज के ऊर्जा सलाहकार विक्टर शुम ने कहा कि लीबिया में विद्रोहियों के आगे बढ़ने की खबर का तेल की कीमतों पर असर पड़ा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com