यह ख़बर 02 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एलजी ने बनाया 55 इंच का टेलीविजन, ऑर्डर मिलने शुरू

खास बातें

  • दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को, दुनिया में सबसे पहले 55 इंच की ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड (ओएलईडी) टीवी पेश करने से पहले ही इसे खरीदने के लिए ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।
सियोल:

दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को, दुनिया में सबसे पहले 55 इंच की ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड (ओएलईडी) टीवी पेश करने से पहले ही इसे खरीदने के लिए ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।

कम्पनी ने यह जानकारी बुधवार को दी। 10,336 डॉलर मूल्य वाल इस टेलीविजन की आपूर्ति फरवरी के प्रारम्भ से शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने ई-मेल से जारी किए गए बयान में कहा कि उपभोक्ता देश के 1,400 स्टोरों में टीवी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी ने कहा है कि पिछले साल 84 इंच वाली अल्ट्रा हाई डिफिनिशन टीवी पेश करने के बाद वह अगली पीढ़ी के टेलीविजन बाजार में अवसरों का फायदा उठाने के लिए दुनिया का पहला 55 इंच वाला ओएलईडी टेलीविजन पेश करने जा रही है।

कंपनी इस बाजार में प्रभुत्व कायम करने के लिए उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशियाई बाजारों में पहली तिमाही में इसकी बिक्री करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सूचना देने वाली कम्पनी, डिस्प्लेसर्च के मुताबिक 2013 में 50 हजार ओएलईडी टीवी बिकने की सम्भावना है, जबकि 2016 में बिक्री 144 गुणा बढ़कर 72 लाख हो सकती है।