खास बातें
- केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार शीघ्र ही रसोई गैस पर प्रत्यक्ष सब्सिडी व्यवस्था शुरू करेगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार शीघ्र ही रसोई गैस पर प्रत्यक्ष सब्सिडी व्यवस्था शुरू करेगी। मुखर्जी ने अपने कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, "इसके लिए जल्द ही एक पायलट परियोजना शुरू की जाएगी।" उल्लेखनीय है कि विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडी) के अध्यक्ष नंदन निलेकणी की अध्यक्षता में गठित एक कार्यदल ने पिछले महीने वित्त मंत्री को सौंपे एक रिपोर्ट में मिट्टी तेल, रसोई गैस और रासायनिक खाद पर प्रत्यक्ष सब्सिडी व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया था। इस व्यवस्था के तहत गरीबों को बैंक खातों या एटीएम के माध्यम से नकद सब्सिडी दी जाएगी। पायलट परियोजना सात राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, असम, तमिलनाडु और दिल्ली में शुरू की जाएगी।