खास बातें
- सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किंगफिशर एयरलाइंस को उसका राहत पैकेज देने का कोई इरादा नहीं है।
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किंगफिशर एयरलाइंस को उसका राहत पैकेज देने का कोई इरादा नहीं है। नागर विमानन मंती्र वयलार रवि ने लोकसभा को बताया, ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के विचाराधीन नहीं है। उन्होंने मनीष तिवारी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय ने उडान रदद होने के कारण पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू विमानन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। किंगफिशर, स्पाइसजेट और इंडिगो को ये नोटिस दिए गए हैं।