खास बातें
- किंगफिशर एयरलाइंस ने चार महीने में अपनी सस्ती विमानन सेवा बंद करने की योजना को बुधवार को उचित ठहराया।
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस ने चार महीने में अपनी सस्ती विमानन सेवा बंद करने की योजना को बुधवार को यह कहते हुए उचित ठहराया कि पूर्ण सुविधाओं वाली विमानन सेवा की परिचालन लागत बजट विमानन सेवा के समान है। किंगफिशर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्ण सुविधाओं वाली विमानन सेवा के मुकाबले बजट विमानन सेवा में प्रतिस्पर्धा अधिक है और बजट विमानन सेवा बंद करने के निर्णय से कंपनी को अतिरिक्त आय हासिल करने में मदद मिलेगी। अग्रवाल ने कहा कि ईंधन, हवाईअड्डा शुल्क और अन्य लागत के मामले में तथाकथित बजट विमानन कंपनियों की परिचालन लागत पूर्ण सुविधा वाली विमानन कंपनियों की परिचालन लागत के समान है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में विस्तृत अध्ययन के बाद यह निर्णय किया गया। अध्ययन में पाया गया कि किंगफिशर की पूर्ण सुविधा वाली सेवा में अधिक आय हुई और यात्रियों की संख्या भी अधिक रही।