यह ख़बर 04 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर एयरलाइंस से सेवा कर चुकाने को कहा गया

खास बातें

  • वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कम्पनी किंगफिशर से सरकार ने 60 करोड़ रुपये अदा करने को कहा है, जो उस पर सेवा कर के रूप में बकाया है।
नई दिल्ली:

वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कम्पनी किंगफिशर से सरकार ने 60 करोड़ रुपये अदा करने को कहा है, जो उस पर सेवा कर के रूप में बकाया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी।

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष एसके गोयल के मुताबिक विमानन कम्पनी को यह राशि चुकाने के लिए कहा गया है और उसे कोई छूट नहीं दी जाएगी।

गोयल ने संवाददाताओं से कहा, "किंगफिशर पर सेवा कर के भुगतान के मामले में कोई छूट का सवाल नहीं उठता।" इससे पहले सेवा कर विभाग ने विमानन कम्पनी के 40 बैंक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि उसने समय पर विभाग को कर का भुगतान नहीं किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने दो अप्रैल को विमानन कम्पनी के कर्मचारियों को लिखा था कि कम्पनी उनके बकाए वेतन का भुगतान कर देगी, क्योंकि आय कर विभाग को 44 करोड़ रुपये का भुगतान करने तथा सेवा कर के रूप में 20 करोड़ रुपये का भुगतान करने से उनके खातों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है।