खास बातें
- यूरोपीय ऋण संकट से जुड़ी चिंता के बीच कच्चे तेल की कीमत एशिया में 99 डॉलर से नीचे रही।
सिंगापुर: यूरोपीय ऋण संकट से जुड़ी चिंता के बीच कच्चे तेल की कीमत एशिया में 99 डॉलर से नीचे रही। दिसंबर की डिलीवरी के लिए बेंचमार्क कच्चे तेल की कीमत 15 सेंट गिरकर 98.67 डॉलर प्रति बैरल रही। यह अनुबंध न्यूयॉर्क में 3.77 गिरकर 98.82 डॉलर पर रही। जनवरी की डिलीवरी के लिए बेंट्र क्रूड लंदन के आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज में सात सेंट गिरकर 108.15 डॉलर पर रहा।