यह ख़बर 07 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2जी : पूर्व टेलीकॉम सचिवों से पूछताछ करेगी जेपीसी

खास बातें

  • 2-जी घोटाले की जांच के लिए बनी जेपीसी बृहस्पतिवार से पूर्व टेलीकॉम सचिवों से पूछताछ शुरू करेगी। इनमें सिद्धार्थ बेहुरा का नाम भी शामिल है।
New Delhi:

2-जी घोटाले की जांच के लिए बनी जेपीसी बृहस्पतिवार से पूर्व टेलीकॉम सचिवों से पूछताछ शुरू करेगी। इनमें सिद्धार्थ बेहुरा का नाम भी शामिल है। सिद्धार्थ बेहुरा इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। इन लोगों से उन टेलीकॉम नीतियों के बारे में पूछताछ की जाएगी जो इनके कार्यकाल में अपनाई गईं थीं। 7 और 8 जुलाई को एवी गोयनका, विनोद वैष, श्यामल घोष समेत कई सचिवों से पूछताछ होगी। सिद्धार्थ बेहुरा से 12 जुलाई को पूछताछ होगी। साथ ही पूर्व टेलीकॉम सचिव पीजे थॉमस से भी पूछताछ होगी। थॉमस भी एराजा के कार्यकाल में टेलीकॉम सचिव रह चुके हैं। थॉमस से 12 और 13 जुलाई के दौरान पूछताछ हो सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com