जेट एयरवेज ने 50 विदेशी पायलटों को निकाला

जेट एयरवेज ने 50 विदेशी पायलटों को निकाला

नई दिल्ली:

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने 50 विदेशी पायलटों के अनुबंध तय समय से पहले समाप्त कर उनका हिसाब पूरा कर दिया है। इससे कंपनी में विदेशी पायलटों की संख्या घटकर 80 रह गई है।

जेट एयरवेज के कार्यवाहक मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रविचन्द्रन नारायण ने विश्लेषकों को कान्फ्रेंस कॉल में बताया, 'हमने एक अप्रैल, 2014 और 31 मार्च, 2015 के बीच 50 विदेशी पायलटों के अनुबंध समय से पहले समाप्त कर दिए हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नारायण ने कहा कि अनुबंध की देनदारियों के तहत विमानन कंपनी ने हटाए गए पायलटों को छंटनी मुआवजा का भुगतान किया। इन 50 विदेशी पायलटों की सेवाएं समाप्त करने के बाद अब कंपनी में पायलटों की कुल संख्या 1,120 है।