जेट एयरवेज ने विदेशी रूटों पर किराये में 30 प्रतिशत की कटौती की

जेट एयरवेज ने विदेशी रूटों पर किराये में 30 प्रतिशत की कटौती की

नई दिल्ली:

त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराये में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। इन गंतव्यों में अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है।

छह दिन की त्योहारी बिक्री पेशकश के तहत बुकिंग सोमवार से शुरू हुई। इसके तहत 5 अक्तूबर और इससे आगे यात्रा की जा सकेगी। जेट एयरवेज ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह विशेष किराये की पेशकश जेट एयरवेज के परिचालन वाली खाड़ी, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमर्शियल) गौरांग शेट्टी ने कहा, जेट एयरवेज के मेहमान अब अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए काफी आकर्षक वैश्विक किराये की पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।