आयकर विभाग में 3 करोड़ से ज्यादा लोग 18 जुलाई तक फाइल कर चुके हैं ITR

उन्होंने आगे बताया है कि निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए 3 करोड़ से अधिक आईटीआर इस साल 18 जुलाई तक दाखिल किए जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 25 जुलाई तक 3 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे.

आयकर विभाग में 3 करोड़ से ज्यादा लोग 18 जुलाई तक फाइल कर चुके हैं ITR

तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने फाइल की आईटीआर.

नई दिल्ली:

देश में इस समय आयकर भरने वालों के लिए अपना आयकर रिटर्न भरने का समय चल रहा है. 31 जुलाई तक सभी लोगों को अपना-अपना रिटर्न भरना होता है. सरकार कई बार रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा देती है. इस बार क्या होता है अभी कहा नहीं जा सकता है. लेकिन अच्छा होता है कि सभी अपना आयकर रिटर्न अंतिम दिनों का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द भर दें.

आज आयकर विभाग ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7 दिन पहले ही 3 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरे जा चुके हैं. आयकर विभाग ने कहा है कि इस मील के पत्थर तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए हमारे करदाताओं और कर पेशेवरों के आभारी हैं.

उन्होंने आगे बताया है कि निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए 3 करोड़ से अधिक आईटीआर इस साल 18 जुलाई तक दाखिल किए जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 25 जुलाई तक 3 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे.

आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में कहा कि 18 जुलाई, 2023 तक दाखिल किए गए 3.06 करोड़ आईटीआर में से 2.81 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं यानी 91% से अधिक दाखिल आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं.

साथ ही यह भी जानकारी आयकर विभाग ने दी है कि ई-सत्यापित आईटीआर में से 1.50 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित (प्रोसेस्ड) हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयकर विभाग ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द लोग अपने आईटीआर को फाइल कर दें. उन्होंने कहा कि हम गति बनाए रखने की उम्मीद करते हैं और उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें.