मुंबई: बीमा नियामक इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों से पॉलिसीधारकों को पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है।
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपनी प्रक्रिया को चाक-चौबंद करें, ताकि उन पॉलिसीधारकों को पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो, जिन्होंने इस तरह के उत्पाद खरीदे हैं।
इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों से कहा है कि वे पेंशन उत्पाद खरीदने वाले अपने सभी पॉलिसीधारकों को इस बारे में सितंबर से पत्र भेजना शुरू करे।