IRCTC वेबसाइट से टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

IRCTC वेबसाइट से टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • यह बीमा दुर्घटनाओं के चलते मौत, चोट और अपंगता के लिए है
  • यह स्वैच्छिक पेशकश है, बीमा का विकल्प चुनना यात्रियों पर निर्भर
  • आईआरसीटीसी ने तीन बीमा कंपनियों का इसके लिए चुनाव किया है
नई दिल्ली:

सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये टिकट बुक कराने वाले यात्री महज एक रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का यात्रा दुर्घटना बीमा कवर ले सकेंगे। आईआरसीटीसी चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा कि यह बीमा कवर दुर्घटनाओं की स्थिति में वैध टिकट धारकों को रेलवे द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे के अलावा है। यह बीमा दुर्घटनाओं के चलते मौत, चोट और अपंगता के लिए है।

उन्होंने कहा, 'फिलहाल, यह बीमा पेशकश एकीकरण की प्रक्रिया के अधीन है और हमें सितंबर से इसके परिचालन में आने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटनाओं के चलते अस्पताल में भर्ती होने के मामले में बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा। हमने तीन बीमा कंपनियों- श्रीराम जनरल, रॉयल सुंदरम और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का चुनाव किया है, जो यह कवर उपलब्ध कराएंगी।

उन्होंने कहा कि इस ठेके के लिए कुल 19 बीमा कंपनियों को छांटा गया था। इनमें से तीन का चयन बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया। मनोचा ने स्पष्ट किया कि हालांकि इस बीमा का विकल्प चुनना यात्रियों की पसंद पर निर्भर करता है, क्योंकि यह एक स्वैच्छिक पेशकश है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com