चाय के शौकीनों के लिए खुशखबरी : ट्रेन में मिलेगी कुल्हड़ चाय, अदरक-तुलसी चाय, शहद-अदरक-नीबू चाय

चाय के शौकीनों के लिए खुशखबरी : ट्रेन में मिलेगी कुल्हड़ चाय, अदरक-तुलसी चाय, शहद-अदरक-नीबू चाय

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

तरह-तरह चाय की चुस्की ट्रेन में सफर का अब अटूट हिस्सा हो सकती है क्योंकि आईआरसीटीसी ने टी कैफे चेन ‘चायोस’ के साथ हाथ मिलाया है। शुरूआती तौर पर दोनों के बीच यह तालमेल नई दिल्ली स्टेशन पर देखने को मिलेगा और बाद में इसका विस्तार दिल्ली और मुंबई के सभी स्टेशनों पर होगा।

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चायोस के साथ साझेदारी यह सुनिश्चित होगा कि यात्रियों को चाय और अल्पाहार सीधे उनके सीट पर उपलब्ध हो। चायोस के दिल्ली-एनसीआर तथा मुंबई में 20 कैफे हैं। यह यात्रियों को कुल्हड़ चाय, अदरक तुलसी चाय और शहद अदरक नीबू चाय मुहैया कराएगी।

यात्रियों को ट्रेन के पहुंचने के दो घंटे पहले चाय की बुकिंग करानी होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर (1800-1034-139) पर की जा सकेगी। दूसरी तरफ अब रेल यात्री टिकट खरीदने के समय ही बिस्तर भी बुक करा सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘140 रुपये में दो बेडशीट और एक तकिया मिलेगी तथा 110 का भुगतान और करने पर चादर भी मिल सकेगी।’’ यह सुविधा स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई।