यह ख़बर 11 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ऐपल की नई सौगात : आइफोन 5एस, आइफोन 5सी लॉन्च

खास बातें

  • आईफोन 5एस और आईफोन 5सी लॉन्च कर दिए गए हैं। आईफोन 5एस पिछले आईफोन 5 का अपग्रेड है, जबकि आईफोन 5सी बजट फोन के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 99 डॉलर से शुरू हो जाती है।
कैलिफोर्निया:

ऐपल के आईफोन के शौकीनों के लिए कंपनी ने दो नई और प्रतीक्षित सौगातें - आईफोन 5एस और आईफोन 5सी लॉन्च कर दी हैं। आईफोन 5एस कंपनी के पिछले संस्करण आईफोन 5 का अपग्रेड है, जबकि आईफोन 5सी को बजट फोन के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत कुल 99 अमेरिकी डॉलर से शुरू हो जाती है।

दरअसल, दो साल कॉन्ट्रैक्ट पर अमेरिकी ग्राहकों के लिए आईफोन 5सी के 16 जीबी वाले मॉडल की कीमत 99 डॉलर और 32 जीबी वाले मॉडल की कीमत 199 डॉलर रखी गई है। उधर, आइफोन 5एस महंगा है। दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन 5एस का 16 जीबी वाला मॉडल 199 डॉलर, 32 जीबी वाला मॉडल 299 डॉलर और 64 जीबी वाला मॉडल 399 डॉलर में मिलेगा। बिना कॉन्ट्रैक्ट के 16 जीबी वाला मॉडल 649 डॉलर, 32 जीबी वाला मॉडल 749 डॉलर और 64 जीबी वाला मॉडल 849 डॉलर में मिलेगा।

आइफोन 5एस की बैटरी अब 3जी पर बात करने में भी 10 घंटे तक चल सकती है। आईफोन 5एस की बैटरी का स्टैंडबाई टाइम (250 घंटे) पिछले आईफोन 5 (225 घंटे) की तुलना में एक दिन ज़्यादा है। आइफोन 5एस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ऐपल ने आईफोन 5एस में 'टच आईडी' नाम का बायोमीट्रिक फीचर डाला है, जिसके जरिये यह फोन इस्तेमाल करने वाले के फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा। 'टच आईडी' से फिंगरप्रिंट पहचाना जाएगा और हर इस्तेमाल के साथ यह बेहतर होता जाएगा। फिंगरप्रिंट से जुड़ी जानकारी एन्क्रिप्टेड फॉर्म में चिप में ही स्टोर रहेगी। 'टच आईडी' के जरिये सुरक्षित तरीके से आईट्यून्स स्टोर, ऐप स्टोर या आईबुक स्टोर से कुछ भी खरीदारी की जा सकती है।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस7 पर चलने वाले आईफोन 5एस को ऐपल ने काले रंग में पेश नहीं किया है, और यह सफेद, स्पेस ग्रे, और बबली शैम्पेन रंगों में उपलब्ध होगा। इस फोन को हाई-ग्रे एल्युमिनियम से बनाया गया है। आईफोन 5सी में आईफोन 5 की तरह चार इंच का डिस्प्ले और ए6 प्रोसेसर है। इसमें भी आठ मेगापिक्सेल का कैमरा है और पहले से बेहतर फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम एचडी कैमरा है। कम रोशनी में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए फेसटाइम एचडी कैमरे के पिक्सेल भी बढ़ाए गए हैं।

ऐपल का आईफोन 5एस पहला ऐसा फोन है, जिसमें 64 बिट की चिप लगी है, लेकिन यह फोन 32 बिट वाले ऐप्स के लिए भी काम करेगा। दावा किया गया है कि इसमें ए7 प्रोसेसर लगा है, जो सबसे पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना तेज काम करता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि टास्क परफॉर्मिंग और ग्राफिक्स रैन्डरिंग के मामले में यह पिछले प्रोसेसर से दोगुना तेज है।

आईफोन 5एस में ड्यूअल एलईडी फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल का कैमरा भी लगा है। आईफोन 5एस में ऐपल का ही 5-एलिमेन्ट लेन्स है। इसका सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा है, जिसकी वजह से यह आईफोन 5 के मुकाबले कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ले सकता है। ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 5एस का कैमरा दो सेकंड में 20 तस्वीरें खींच सकता है, और इसमें ऑटो इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी है। यह 720 पिक्सेल के वीडियो को 120 फ्रेम प्रति सेकंड की गति से रिकॉर्ड कर सकता है, जो किसी भी स्मार्टफोन में सबसे तेज़ है। आईफोन 5एस के जरिये 1080 पिक्सेल के वीडियो को 30 फ्रेम प्रति सेकंड की गति से रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट एजेंसियों से भी)