ADVERTISEMENT

इन्फोसिस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रमुख आईटी कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय 16-16.5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 5,809 करोड़ रुपये (अल्पांश हिस्सेदारी को हटाकर) था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:43 PM IST, 13 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रमुख आईटी कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय 16-16.5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 5,809 करोड़ रुपये (अल्पांश हिस्सेदारी को हटाकर) था.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 20 प्रतिशत बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में आय के अनुमान को भी बढ़ाकर 16-16.5 प्रतिशत कर दिया. यह आंकड़ा पहले 15-16 प्रतिशत था. इन्फोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा.

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्थिर मुद्रा के लिहाज से अधिकांश कारोबारी क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में सालाना वृद्धि दो अंकीय रही.''

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद बदलाव और परिचालन भागीदार के रूप में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमारी आय वृद्धि मजबूत रही. डिजिटल व्यवसाय और मुख्य सेवाएं, दोनों बढ़ रहे हैं. यह ग्राहकों के लिए हमारी मजबूत प्रासंगिकता, डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन क्षमताओं पर आधारित उद्योग और हमारे कर्मचारियों के अविश्वसनीय समर्पण को दर्शाता है.''

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने जोर देकर कहा कि आगामी बड़े सौदे मजबूत बने हुए हैं.

पारेख ने कहा कि तीसरी तिमाही में ‘‘असाधारण रूप से मजबूत वृद्धि'' हुई. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत दिख रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘हम वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'

पश्चिमी बाजारों में मांग के माहौल पर, पारेख ने कहा कि अमेरिका की तुलना में यूरोप में चिंता अधिक स्पष्ट दिख रही है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT