खास बातें
- इंफोसिस के उपाध्यक्ष तथा अमेरिका के वित्तीय सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्यों के प्रभारी सुधीर चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है। हाल में इस कंपनी के कई अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई: इंफोसिस के उपाध्यक्ष तथा अमेरिका के वित्तीय सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्यों के प्रभारी सुधीर चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है। हाल में इस कंपनी के कई अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।
इंफोसिस के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, सुधीर चतुर्वेदी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से वरिष्ठ लोगों का इस्तीफा ऐसे समय शुरू हुआ है, जब इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति कंपनी को फिर से शीर्ष स्तर पर लाने के इरादे से उसके कामकाज पर नजर रखने के लिए वापस आ गए हैं।
इससे पहले, जुलाई में बासब प्रधान ने इंफोसिस के वैश्विक बिक्री प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अमेरिका मामलों के वित्तीय सेवा प्रमुख शाजी फारूक ने भी पिछले साल इस्तीफा दे दिया और प्रतिद्वंद्वी कंपनी विप्रो से जुड़ गए।