मुद्रास्फीति आंकड़ों, एफआईआई के रुख से तय होगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली:

छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह में घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का निवेश का रुख बाजार में कारोबार की दिशा निर्धारित करेगा। विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान लाभ दर्ज हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगी। सोमवार को एचडीएफसी बैंक व ओएनजीसी के शेयरों पर उनके तिमाही नतीजों का असर दिखेगा। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे शनिवार को आए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सप्ताह बाजार के लिए अगली उत्प्रेरक घटना जनवरी के लिए थोक बिक्री मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े होंगे जिसे सोमवार को जारी किया जाएगा। बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, आगे वैश्विक संकेत और आर्थिक घटनाक्रम बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे। बजट की घोषणाओं से पहले हमें बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना दिखती है।