आईपीओ के जरिये 2,500 करोड़ जुटाएगी इंडिगो

आईपीओ के जरिये 2,500 करोड़ जुटाएगी इंडिगो

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो मंगलवार को स्टॉक मार्केट लिस्टिंग के लिए प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है, जिसके जरिये लगभग 2,500 करोड़ रुपये (40 करोड़ अमेरिकी डॉलर) जुटाए जाएंगे। मामले की जानकारी रखने वाले दो बैंकिंग सूत्रों ने यह बताया है।

मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं होने के कारण नाम नहीं बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इस आईपीओ में नई इक्विटी के जरिये जुटाए जाने वाले 1,250 करोड़ रुपये (20 करोड़ अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं। गौरतलब है कि मार्केट शेयर के लिहाज़ से इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है, जिसकी मालिक इंटरग्लोब एन्टरप्राइज़ेस है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंडिगो की योजना ने अचानक आईपीओ मार्केट की ओर सबका ध्यान खींच लिया है, और अब इंडिगो के अलावा इस साल एल एंड टी इन्फ्राटेक, आरबीएल और बायोकॉन्स सिनजीन के संभावित आईपीओ से प्राइमरी मार्केट में नया उछाल आ सकता है।