IndiGo Holiday Sale: नए साल के मौके पर इंडिगो दे रहा शानदार ऑफर, सिर्फ 2023 रुपये में करें हवाई सफर

IndiGo Holiday Sale: 23 दिसंबर से शुरू होनेवाले इस सेल के लिए आप 25 दिसंबर तक टिकट बुक (Air Ticket) करा सकते हैं. इस दौरान आप 15 जनवरी, 2023 से लेकर 14 अप्रैल, 2023 तक के लिए हवाई टिकट बुक कर पाएंगे.

IndiGo Holiday Sale: नए साल के मौके पर इंडिगो दे रहा शानदार ऑफर, सिर्फ 2023 रुपये में करें हवाई सफर

IndiGo Holiday Sale: यह ऑफर सिर्फ इंडिगो के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल नेटवर्क के नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए लागू होगी.

IndiGo Fight Offer: नया साल 2023 (New Year 2023) के शुरु होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है. ऐसे में कई लोग नए साल में अपने परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने पसंदीदा जगहों पर घूमने जाने का सोच रहे हैं. लेकिन महंगा हवाई टिकट होने की वजह उन्हें अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ रही है. अगर आप नए साल में वेकेंशन या फिर ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने नए साल के मौके पर इंडिगो हॉलिडे सेल  (IndiGo Holiday Sale) शुरू की है.

यह तीन दिवसीय सेल आज यानी 23 दिसंबर से शुरू हो गई है. इसके तहत आप 23 से 25 दिसंबर तक सस्ता एयर टिकट बुक करा सकते हैं. इस सेल में आप सिर्फ 2023 रुपये में सस्ती हवाई टिकट खरीदकर सफर का मजा ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

इंडिगो ने यह सेल घरेलू और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के लिए शुरू की है. इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) का कहना है कि 23 दिसंबर से शुरू होनेवाले इस सेल के लिए आप 25 दिसंबर तक टिकट बुक करा सकते हैं. इस दौरान आप 15 जनवरी, 2023 से लेकर 14 अप्रैल, 2023 तक के लिए  हवाई टिकट बुक कर पाएंगे. इसमें सबसे खास बात यह है कि आप डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट सिर्फ  2,023 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा  इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट भी काफी किफायती कीमत पर मिल रही है. आप इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट की बुकिंग सिर्फ 4,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर करा सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सेल में हवाई टिकट (IndiGo Fight Offer) बुक कराने वाले HSBC बैंक के  ग्राहकों को 5% यानी 750 रुपये तक का कैशबैक कंपनी की ओर से दिया जाएगा.आपको बता दें कि इस इस ऑफर के तहत एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी टैक्स पर कोई डिस्काउंट लागू नहीं होगा. यह ऑफर सिर्फ इंडिगो के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल नेटवर्क के नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए लागू होगी.