Dollar vs Rupee Rate Today: डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.33 पर आ गया है.
Dollar vs Rupee Rate Today: हफ्ते के अंतिम सत्र के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने नुकसान के साथ शुरुआत की है. आज यानी 23 दिसंबर को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 82.81 पर खुला.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी और भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच 09:50 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 82.79 के लेवल पर पहुंचकर सपाट नोट पर कारोबार कर रहा है.
पिछले सत्र में यानी गुरुवार को डॉलर (Dollar) मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 5 पैसे की तेजी के साथ 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आपको बता दें कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से कल रुपये में तेजी देखी गई थी.
वहीं, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.33 पर आ गया है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत बढ़कर 81.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
कमजोर एशियाई बाजारों के बीच प्रमुख भारतीय इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) शुरुआती कारोबार में लगभग 1 फीसदी गिर गए. आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 620.66 अंकों की गिरावट के साथ 60,205.56 पर जबकि निफ्टी 158.55 अंकों की गिरावट के साथ 17,968.80 पर पहुंच गया.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार के कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) पूंजी बाजार में खरीदार बने रहे. इस दौरान उन्होंने 928.63 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयरों की खरीद की है.