इंडियन ऑयल की पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करने की योजना

आईओसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की सात जुलाई को होने वाली बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

इंडियन ऑयल की पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करने की योजना

इंडियन ऑयल

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) राइट्स इश्यू जारी कर पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. आईओसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की सात जुलाई को होने वाली बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस पूंजी का इस्तेमाल विभिन्न परियोजनाओं में करने की तैयारी है.

इस तेल वितरक कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार सरकार इस राइट्स इश्यू को खरीदकर नई पूंजी डाल सकती है. सरकार ने पहले ही तीनों सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों में पूंजी डालने की योजना बनाई हुई है. इसके जरिये इन कंपनियों की परिचालन परियोजनाओं को शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन के अनुकूल बनाने की तैयारी है.

आईओसी के पहले भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निदेशक मंडल ने 28 जून को 18,000 करोड़ रुपये मूल्य के राइट्स इश्यू जारी करने का फैसला किया था.

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में आईओसी, एचपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पूंजीगत समर्थन देने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

इस संबंध में तीसरी सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल पूंजी जुटाने के लिए सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन कर सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तेल कंपनियों की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना पर रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि इससे सार्वजनिक क्षेत्र की इन कंपनियों का पूंजीगत व्यय आधार मजबूत होगा और उत्सर्जन घटाने की योजना को लेकर विश्वसनीयता भी पैदा होगी.