यह ख़बर 31 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दुबई के जमीन जायजाद बाजार में भारत सबसे बड़ा निवेशक

खास बातें

  • दुबई के जमीन जायजाद के बाजार में भारत इस समय सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। एक रपट के अनुसार, 2013 की पहली छमाही में भारतीयों ने वहां 132.6 अरब रुपये से अधिक के सौदे किए।
दुबई:

दुबई के जमीन जायजाद के बाजार में भारत इस समय सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। एक रपट के अनुसार, 2013 की पहली छमाही में भारतीयों ने वहां 132.6 अरब रुपये से अधिक के सौदे किए।

दुबई के भूमि विभाग द्वारा जारी छमाही रपट के अनुसार, रीयल एस्टेट बाजार में 877.5 अरब रुपये का निवेश हुआ। पहले छह महीनों में भारतीयों ने यहां की जमीन जायजाद में 132 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदी। पिछले पूरे साल में वहां की संपत्ति बाजार में भारतीयों का निवेश 149 अरब रुपये था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका के भूमि विभाग के निदेशक ने कहा कि दुबई का जमीन जायजाद बाजार ऊंचा फायदा देने वाला है और इसमें स्थायित्व है।