वर्ष 2030 तक 7,250 अरब डॉलर की हो सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था...

वर्ष 2030 तक 7,250 अरब डॉलर की हो सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था...

फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2110 अरब डॉलर है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली:

देश में 8 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर के हिसाब से अर्थव्यवस्था का आकार 2030 तक तीन गुना से अधिक 7250 अरब डॉलर या 469 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है. नीति आयोग ने यह अनुमान जताया है.

फिलहाल डॉलर का मूल्य 64.65 रुपये होने के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2110 अरब डॉलर है.

नीति आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संचालन परिषद की बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार का अनुमान जताया. बैठक में 28 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा, 'हमारे जीडीपी का आधार बड़ा है. अगर हमारी वृद्धि अगले 15 साल औसतन 8 प्रतिशत रहती है, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2030 तक (2015-16 की कीमतों पर) 469 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा'. आयोग की तीन साल की कार्य योजना, सात साल की रणनीति तथा 15 साल (2030-32) के दृष्टि पत्र के बारे में विस्तृत प्रस्तुति के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com