मुंबई: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज तीन पैसे कमजोर रहकर 64.49 पर खुला. इसकी वजह अमेरिका में नीतिगत दरों में कटौती के प्रस्ताव पर काम आगे बढ़ने से वैश्विक बाजारों में डॉलर का मजबूत होना रही.
महिलाओं के लिए खुशखबरी : इस मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के चलते भी रुपया कमजोर हुआ. हालांकि घरेलू शेयर बाजार के उच्च स्तर पर खुलने से यह गिरावट थम गई.
वीडियो : बाजार पर उंचाई पर
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 64.46 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ईद-उन-मिलाद के मौके पर मुद्रा बाजार बंद रहा था.