अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हुए घटनाक्रमों से भारतीय बैंकिग-फाइनेंशियल सिस्टम प्रभावित नहीं: RBI गवर्नर

Banking Industry: हाल में अमेरिका और यूरोप में भयंकर बैंकिंग क्राइसिस आया, जिसका असर वैश्विक रुप से देखा गया था.

अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हुए घटनाक्रमों से भारतीय बैंकिग-फाइनेंशियल सिस्टम प्रभावित नहीं: RBI गवर्नर

Banking Sector: वैश्विक बैंकिंग संकट के बावजूद भारतीय बैंकिंग सिस्टम जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है.

वॉशिंगटन:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम (Financial System) अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हाल के आर्थिक घटनाक्रमों से पूरी तरह अछूती है तथा वह इनसे प्रभावित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि देश की बैंकिंग सिस्टम जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है. आरबीआई गवर्नर  (RBI Governor) ने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर, अमेरिका तथा स्विट्जरलैंड की बैंकिंग सिस्टम में हाल में जो घटनाक्रम हुए उनसे एक बार फिर फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और बैंकिग सेक्टर (Banking Sector) की स्थिरता का महत्व सामने आया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होने के दौरान आरबीआई गवर्नर ने यह बात कही है. इस बैठक में उनके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थीं.

सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस (Silicon Valley Bank Crisis) के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत की बात है तो भारतीय बैंकिंग सिस्टम, भारतीय  फाइनेंशियल सिस्टम, ये अमेरिका या स्विट्जरलैंड में हुए किसी भी घटनाक्रम से पूरी तरह से अछूते हैं. हमारी बैंकिंग सिस्टम जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है.''

उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित मानकों की बात करें, चाहे वह पूंजी पूर्याप्तता हो, दबावग्रस्त संपत्तियों का प्रतिशत हो, बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन हो, बैंकों की प्रॉफिटेबिलिटी  हो, चाहे जिस भी मानक को देखा जाए, सभी के लिहाज से भारतीय बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनी हुई है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि जहां तक आरबीआई की बात है तो बीते कुछ वर्षों में केंद्रीय बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) समेत पूरी बैंकिंग सिस्टम पर निगरानी और नियमन को बेहतर और सख्त किया है.