कोरोना महामारी के दौरान भारत का जरूरतमंदों की मदद करना काबिलेतारीफ- विश्व बैंक

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा, ‘‘डिजिटल नकद हस्तांतरण के जरिए भारत ग्रामीण क्षेत्र के 85 फीसदी परिवारों को और शहरी क्षेत्र के 69 फीसदी परिवारों को खाद्य व नकदी समर्थन देने में सफल रहा, जो उल्लेखनीय है."

कोरोना महामारी के दौरान भारत का जरूरतमंदों की मदद करना काबिलेतारीफ- विश्व बैंक

भारत में कोरोना से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं.

वाशिंगटन:

विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास ( David Malpass) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) संकट के दौरान भारत ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को जिस प्रकार से समर्थन दिया है, वह असाधारण है. मालपास ने ‘गरीबी व पारस्परिक समृद्धि रिपोर्ट' जारी करते हुए कहा कि अन्य देशों को भी व्यापक सब्सिडी के बजाए भारत की तरह लक्षित नकद हस्तांतरण जैसा कदम उठाना चाहिए.

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि कोरोना महामारी की सबसे बड़ी कीमत गरीब लोगों को चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा कि गरीब देशों में गरीबी बढ़ गई और ऐसी अर्थव्यवस्थाएं सामने आईं, जो अधिक अनौपचारिक हैं. ऐसी सामाजिक सुरक्षा प्रणालियां सामने आईं, जो कमजोर हैं. ऐसी वित्तीय प्रणालियां सामने आईं, जो कम विकसित हैं. इसके बावजूद कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की.

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘डिजिटल नकद हस्तांतरण के जरिए भारत ग्रामीण क्षेत्र के 85 फीसदी परिवारों को और शहरी क्षेत्र के 69 फीसदी परिवारों को खाद्य व नकदी समर्थन देने में सफल रहा, जो उल्लेखनीय है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने सामाजिक सुरक्षा दायरे में सबसे बड़ा विस्तार किया. गरीबी राहत पर 6 अरब डॉलर खर्च किए, जिससे करीब 2.9 करोड़ लोगों को लाभ मिला.''

उन्होंने बताया कि ब्राजील ने आर्थिक संकुचन के बावजूद 2020 में भीषण गरीबी को कम करने में सफलता हासिल की. ऐसा परिवार आधारित डिजिटल नकद हस्तांतरण प्रणाली से संभव हुआ. मालपास ने कहा, ‘‘व्यापक सब्सिडी के बजाए लक्षित नकद हस्तांतरण को चुनें. यह गरीबों और संवदेनशील समूहों को समर्थन देने के लिहाज से अधिक प्रभावी है. नकद हस्तांतरण पर 60 फीसदी से अधिक खर्च निम्न वर्ग के 40 फीसदी लोगों तक पहुंचता है. सब्सिडी के बजाए नकद हस्तांतरण का आय वृद्धि पर अधिक बड़ा प्रभाव है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com