यह ख़बर 18 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत, न्यूजीलैंड के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए उड्डयन समझौता

खास बातें

  • न्यूजीलैंड की सरकार ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच उड्डयन क्षेत्र में हुए समझौते से उसके उड्डयन क्षेत्र और भारत के साथ होने वाले व्यापार में वृद्धि होगी।
वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड की सरकार ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच उड्डयन क्षेत्र में हुए समझौते से उसके उड्डयन क्षेत्र और भारत के साथ होने वाले व्यापार में वृद्धि होगी।

न्यूजीलैंड के आर्थिक विकास मंत्री स्टीवन जॉयस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जॉयस ने अपने कार्यालय से एक बयान जारी कर कहा, अनुमान है कि भारत का नागरिक उड्डयन बाजार 2020 तक दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार हो जाएगा, जो अभी नौवां सबसे बड़ा बाजार है।

उन्होंने कहा, तेजी से बढ़ रहा बाजार न्यूजीलैंड की उड्डयन कम्पनियों के सामने विशाल अवसर प्रस्तुत करता है और भारत के साथ उड्डयन समझौते पर हस्ताक्षर होने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंध मजबूत होंगे। समझौते के तहत उड्डयन क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा।

जॉयस के साथ प्रतिनिधिमंडल में न्यूजीलैंड की नौ विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली की यात्रा की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वह अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बेहतर गंतव्य के रूप में न्यूजीलैंड की छवि बेहतर बनाने और भारत में कारोबार बढ़ाने की इच्छुक कम्पनियों को सहयोग करने के लिए एक और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।