जनवरी मार्च तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : नोमुरा (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: जापानी वित्तीय कंपनी नोमुरा की एक रपट के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष जनवरी मार्च तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
फर्म के अनुसार देश की आर्थिक गतिविधियां अभी नोटबंदी से पहले के स्तर पर नहीं पहुंची हैं. इसके अनुसार हालांकि, नोटबंदी के नकारात्मक प्रभाव कम हो रहे हैं लेकिन सुधार की गति धीमी है और अब इसका असर व्यापक नहीं है.
फर्म ने शोध पत्र में कहा है, ‘हमारा मानना है कि जीडीपी वृद्धि दर अक्तूबर दिसंबर 2016 के सात प्रतिशत से घटकर जनवरी मार्च 2017 में 6.7 प्रतिशत रह जाएगी क्योंकि आर्थिक गतिविधियां नोटबंदी के पूर्व स्तर पर नहीं पहुंची हैं.’