टमाटर की पैदावार बढ़ी, फिर भी कीमत कहीं दोगुनी तो कहीं चार गुनी

टमाटर की पैदावार बढ़ी, फिर भी कीमत कहीं दोगुनी तो कहीं चार गुनी

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

हाल के दिनों में टमाटर की बढ़ी क़ीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। टमाटर की क़ीमत कहीं दोगुनी तो कहीं चार गुनी हो चुकी है, लेकिन टमाटर की क़ीमत अचानक आसमान क्यों छूने लगी।

इसकी पड़ताल के लिए हमने कृषि मंत्रालय की वेबसाइट छानी। परिणाम बिल्कुल हैरान करने वाले हैं। पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में अधिकांश राज्यों की मंडियों में ज़्यादा टमाटर पहुंचे, फिर भी क़ीमतें बढ़ीं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल के 1 करोड़ 60 लाख टन की तुलना में इस साल 1 करोड़ 80 लाख टन टमाटर की पैदावार हुई है, फिर भी क़ीमतों में बढ़ोतरी समझ से परे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com