काला धन रखने वाले 31 मार्च से पहले करें घोषणा, वरना पछताएंगे : आयकर विभाग

काला धन रखने वाले 31 मार्च से पहले करें घोषणा, वरना पछताएंगे : आयकर विभाग

आयकर विभाग ने विज्ञापन में कहा कि बैंकों में बेहिसाब धन जमा कराने वाले घोषणा करें, वरना पछताना पड़ सकता है...

नई दिल्ली:

काला धन रखने वालों को आगाह करते हुए आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि उसके पास उनके द्वारा बैंकों में जमा कराई गई बेहिसाब नकदी के बारे में सूचना है और उन्हें पाक-साफ होकर निकलने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का इस्तेमाल करना चाहिए.

आयकर विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचारपत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाब धन जमा कराने वाले अपने धन की घोषणा करें, वरना उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2017 है.

विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास आप सभी लोगों की जमाओं की जानकारी है. विभाग ने कहा है कि इस योजना के तहत काले धन की घोषणा करने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी.

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com