यह ख़बर 30 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल न करने वाले 10 लाख लोगों को जारी होगा नोटिस

खास बातें

  • आयकर विभाग ने पैन के आधार पर उन लोगों का पता लगाया है, जो आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते। विभाग अब तक 1.75 लाख लोगों को पत्र भेजकर पूछ चुका है कि वे रिटर्न दाखिल करते हैं या नहीं।
नई दिल्ली:

आयकर विभाग कर चोरी के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए ऐसे 10 लाख से अधिक लोगों और इकाइयों को शीघ्र नोटिस जारी कर सकता है, जो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं।

जानकार सूत्रों ने बताया कि कर विभाग ने सूचनाओं के रिकॉर्ड के आधार पर रिटर्न दाखिल नहीं करने इन लोगों की सूची तैयार की है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, हमारे डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 10 लाख से अधिक लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। हम शीघ्र ही उन्हें विनम्र पत्र भेजकर उनसे जवाब देने को कहेंगे कि वे रिटर्न दाखिल क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों का पता लगाने के लिए अब प्रौद्योगिकी पर अधिक से अधिक निर्भर कर रहा है, न कि भारी भरकम प्रशासन पर।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्व विभाग अब तक 1.75 लाख लोगों को पत्र भेजकर पूछ चुका है कि वे आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं या नहीं। इस पत्र में अन्य जानकारी के साथ साथ वित्तीय लेनदेन का ब्योरा भी होता है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने पैन के आधार पर उन लोगों का पता लगाया है, जो रिटर्न दाखिल नहीं करते। आयकर विभाग के पास 4.7 करोड़ पैनधारकों के रिकॉर्ड हैं।