खास बातें
- भारत में चीन के उत्पादों की मांग लगातार घट रही है
- भारतीय उत्पादन क्षमता चीन की तुलना में प्रतिस्पर्धी हुई है
- भारतीय उपभोक्ताओं के उपभोग के तरीके में भी उल्लेखनीय बदलाव
नई दिल्ली: भारत में चीन के उत्पादों की मांग लगातार घट रही है और आगामी महीनों में चीन से आयात में भारी गिरावट आ सकती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपभोक्ताओं के बीच घरेलू उत्पादों को लेकर आकषर्ण बढ़ रहा है.
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विश्लेषण के अनुसार कारोबार में सुगमता की वजह से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता अपने चीन समकक्षों का मुकाबला कर रही है. इस वजह से रुख में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय उत्पादन क्षमता चीन की तुलना में प्रतिस्पर्धी हुई है. इसके पीछे कारोबार की स्थिति सुगम होना प्रमुख वजह है. इसके अलावा भारतीय उपभोक्ताओं के उपभोग के तरीके में भी उल्लेखनीय बदलाव हुआ है और उनका झुकाव घरेलू उत्पादों के प्रति बढ़ा है. गुप्ता ने कहा कि हम महीने मेक इन इंडिया कार्यक्रम और
रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ऐसे में हम चीन के साथ व्यापार संतुलन में उल्लेखनीय सुधार देख सकते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)