खास बातें
- आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक 2012 में विश्व की अर्थव्यवस्था 4 फीसदी के बजाय 3.25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी।
वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा है कि यूरोजोन संकट की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था पर गंभीर खतरा है। मुद्राकोष ने अलग−अलग देशों के लिए 2012−13 में होने वाली संभावित आर्थिक विकास दर के अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया है।
आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक 2012 में विश्व की अर्थव्यवस्था 4 फीसदी के बजाय 3.25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। वहीं यूरोजोन में विकास दर 0.5 फीसदी रहेगी। आईएमएफ के नए आंकड़ों से साफ है कि इस साल आर्थिक विकास दर उम्मीद से कम रहेगी। आईएमएफ ने दुनियाभर के देशों की सरकारों से कहा है कि वह अब नए अनुमानों के आधार पर योजनाओं के बारे में विचार करें।