खास बातें
- आईएमएफ की नई प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा है कि वह डोमिनिक स्ट्रॉस द्वारा शुरू किए गए शानदार सुधारों की प्रक्रिया को जारी रखेंगी।
वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की नई प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा है कि वह डोमिनिक स्ट्रॉस द्वारा शुरू किए गए शानदार सुधारों की प्रक्रिया को जारी रखेंगी। आईएमएफ के प्रमुख का पदभार संभालने के एक दिन पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लेगार्ड ने स्ट्रॉस द्वारा शुरू किए गए कुछ शानदार सुधारों की सराहना की। लेगार्ड ने कहा कि आईएमएफ के पास अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का कारण है। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉस ने कुछ ऐसे सुधार शुरू किए जो काफी शानदार हैं। मैं निश्चित रूप से उन्हें आगे बढ़ाऊंगी।